आगरा, सितम्बर 22 -- शहर के नदरई गेट पर सोमवार को हुई सांड़ों की भिड़ंत में लोग बाल-बाल बच गए। सांड़ के बची भिड़ंत इतनी तेज हुई कि नदरई गेट पर खड़ी बाइक क्षतिग्रस्त हो गई। सड़क किनारे खड़े छोले भटूरे के ठेले पर जैसे ही सांड़ टकराया तो कढ़ाई पलटने से तेल गैस के चूल्हे पर गिरते ही आग का गोला उठा। वीडियो वायरल हुआ है। सोमवार को करीब 11 बजे नदरई गेट पर खड़े ठेले पर लोग छोले-भटूरे खा रहे थे। इसी दौरान दो सांड़ आपस में भिड़ गए। उन्हें हटाने के लिए जैसे लोगों ने सांड़ पर पानी फेंका तो भिड़ंत और अधिक हिंसक हो गई। वह लड़ते-लड़ते ठेले से आकर टकराए। ठेले के पीछे गैस पर छोले भटूरे सेंकने वाली कढ़ाई भी पलट गई। कढ़ाई में भरा तेल जैसे ही गैस के चूल्हे पर गिरा तो एकदम आग का गोला उठा। जिससे वहां मौजूद लोगों में भगदढ़ मच गई। स्थानीय लोगों ने बताया कि नदरई ग...