लखनऊ, मई 18 -- लखनऊ, संवाददाता हसनगंज कोतवाली में कपड़ा व्यापारी ने कर्मचारी के खिलाफ 15 लाख रुपये की धोखाधड़ी करने का मुकदमा दर्ज कराया। आरोपित ने रिकार्ड में हेरफेर करते हुए लाखों रुपये निकाले थे। इन्दिरानगर निवासी मनीष कुमार जैन का जैन बंधु साड़ी शोरूम है। अधिकतर शोरूम पर मनीष की मां रीता जैन बैठती है। वर्ष 2023 में अरिंजय जैन को कैश हैण्डलिंग के लिए रखा गया था। मनीष के मुताबिक कुछ वक्त पूर्व अरिंजय ने अचानक से काम पर आना बंद कर दिया। इस दौरान रिकार्ड चेक करने पर पता चला कि अरिंजय ने बड़ी गड़बड़ी की है। कम्प्यूटर में दर्ज कई बिल आरोपित ने डिलीट कर दिए। वहीं, ग्राहकों से मिलने वाले रुपये भी दुकान में जमा करने के बजाय आरोपित ने खुद रख लिए। मनीष के मुताबिक करीब 15 लाख की हेराफेरी हुई है। इंस्पेक्टर अमर सिंह ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर जांच...