वाराणसी, दिसम्बर 24 -- लोहता, संवाद। कोटवां गांव की नई बस्ती में सोमवार रात चोर बनारसी साड़ी कारोबारी मोहम्मद असलम के मकान में घुसे। कारोबारी के अनुसार साढ़े पांच लाख नगदी, करीब पांच लाख के गहने पार कर दिये। कारोबारी ने लोहता पुलिस को बताया कि आशंका है कि चोर मकान के पिछले हिस्से से छत पर पहुंचे। फिर सीढ़ी से नीचे कमरे में गए। नगदी और सोने का मांग टीका, नथिया, मंगलसूत्र, चांदी की पायल, लरी, बिछिया आदि उठा ले गये। सुबह परिवार के लोगों की नींद खुली तो चोरी की जानकारी हुई। असलम ने मकान में चोरी की सूचना कोटवां पुलिस चौकी पर दी। सूचना पर एसीपी रोहनिया संजीव शर्मा, थाना प्रभारी राजबहादुर मौर्य ने घटनास्थल का मुआयना किया। मंदिर का ताला तोड़कर जेवरात और नगदी चोरी वाराणसी। शिवाला घाट स्थित फूलमती देवी मंदिर के मुख्य दरवाजे का ताला तोड़कर चोर भीतर...