नई दिल्ली, मार्च 15 -- साड़ी के साथ आमतौर पर फुटवियर चुनते समय महिलाएं लापरवाह होती हैं। उन्हें लगता है कि साड़ी में पैर तो दिखते नहीं तो फुटवियर कैसी भी पहन लो। लेकिन ये पूरी तरह से गलत है क्योंकि फुटवियर आपके ओवरऑल लुक को खूबसूरत बनाने का काम करता है। और, जब आप गलत मैचिंग वाले सैंडिल पहन लेती हैं तो पूरा लुक खराब हो जाता है। जब भी साड़ी पहननी हो तो इन 4 तरीकों से सही फुटवियर चुनें।ब्लाउज से मैच करें साड़ी के साथ जब भी फुटवियर मैच करना हो तो ब्लाउज से मैच करें। इसे सैंडविच मेथड कहते हैं। इस तरह से आप ब्यूटीफुल लुक पा सकती हैं और फुटवियर को मैच करना भी आसान हो जाएगा।एक्सेसरीज के साथ करें मैच अगर आपको स्पेशल लुक चाहिए तो अपनी एक्सेसरीज जैसे कि हैंडबैग के साथ मैच करें। पर्स और शूज की मैचिंग करना काफी कॉमन है और आप इसे साड़ी के साथ भी अप्लाई...