नई दिल्ली, दिसम्बर 6 -- नीता अंबानी का इवेंट होगा तो कुछ ना कुछ तो शाही नजर आएगा। रईसी और शाही ठाठबाट के बगैर तो कोई भी मौका अधूरा सा लगता है। इस बार भी कुछ ऐसा ही देखने को मिला जब नीता अंबानी रिलायंस इनिशिएटिव स्वदेशी ब्रांड के फ्लैगशिप स्टोर के लिए स्पेशल क्रिसमस सेलिब्रेशन रखा। जहां पर फिल्मी हसीनाओं के पहुंचने के बाद भी सारी लाइमलाइट नीता अंबानी ने बटोरी। गहरे पिकॉक ब्लू कलर ही बनारसी साड़ी में रेडी मिसेज अंबानी का लुक देखते ही बन रहा था। और इस ब्यूटीफुल साड़ी को शाही बनाने का काम कर रही थी ज्वैलरी। जिसने सारी सुर्खियां बटोर लीं।नीता अंबानी की स्पेशल मंत्रों वाली साड़ी नीता अंबानी ने मनीष मल्होत्रा की डिजाइन की हुई पिकॉक ब्लू कलर की बनारसी साड़ी को पहना था। जिसके बॉर्डर गहरे सिल्वर रंग के दिख रहे थे। वहीं इस साड़ी के पल्लू पर लिखा मंत...