नई दिल्ली, जुलाई 16 -- साड़ी पहनना हर उम्र की महिलाओं को पसंद होता है। ये हर बॉडी टाइप पर अच्छी लगती है, बस जरूरत होती है सही स्टाइलिंग की। खासतौर से जिन महिलाओं का वजन थोड़ा ज्यादा होता है, उन्हें साड़ी में थोड़ा अनकंफर्टेबल फील होता है। उनकी शिकायत होती है कि साड़ी में वो ज्यादा मोटी दिखती हैं। उनके लव हैंडल्स ज्यादा विजिबल होते हैं, जो पूरी स्टाइलिंग को खराब कर देते हैं। यहां हम आपको कुछ फैशन हैक बता रहे हैं, जो आपकी इस प्रॉब्लम को हमेशा-हमेशा के लिए खत्म कर देंगे। इन स्टाइलिंग टिप्स की मदद से आप साड़ी में कॉन्फिडेंट फील करेंगी और आपका ओवरऑल लुक भी काफी ग्रेसफुल लगेगा।शेपवियर पेटीकोट पहनें अगर आपको लगता है कि आप साड़ी में ज्यादा मोटी लगती हैं और आपके लव हैंडल भी ज्यादा विजिबल होते हैं, तो ट्रेडिशनल पेटीकोट की जगह शेपवियर पहन सकती हैं। ...