वाराणसी, जनवरी 19 -- वाराणसी, वरिष्ठ संवाददाता। कैंट थाने की पुलिस ने 25 हजार रुपये के इनामी अकाउंटेंट सौरभ गुप्ता को गिरफ्तार किया है। पुलिस टीम ने रविवार को उसे गुरुग्राम के सिविल लाइन क्षेत्र से दबोचा। आरोपी पिछले पांच वर्षों से फरार चल रहा था। उसके खिलाफ साड़ी की एक फर्म में 70 लाख रुपये के गबन का आरोप है। वह मूल रूप से आदमपुर थाना क्षेत्र के गंगानगर कॉलोनी का निवासी है। कैंट थाने के प्रभारी निरीक्षक शिवाकांत मिश्रा ने बताया कि अर्दली बाजार में 'सुविधा साड़ी' के नाम से एक फर्म है। आरोप है कि अकाउंटेंट सौरभ गुप्ता ने अपने एक साथी के साथ मिलकर 'सुविधा' के नाम से फर्जी फर्म बनाई और माल के भुगतान के नाम पर करीब 70 लाख रुपये का गबन कर लिया। इस संबंध में पीड़ित देवानंद सेवारमानी सप्पू ने वर्ष 2021 में सौरभ गुप्ता समेत दो लोगों के खिलाफ मुकद...