नई दिल्ली, जून 24 -- भारत की सबसे खूबसूरत रानी की बात आज भी होती है तो सबसे पहले महारानी गायत्री देवी का नाम आता है। वो सिर्फ बेहद खूबसूरत ही नहीं थीं बल्कि अपने जमाने की एक फैशन आइकन भी थीं। ज्यादातर भारतीय महिलाओं की तरह उन्हें साड़ी पहनना खूब पसंद था। इसलिए उनके वॉर्डरोब में शिफॉन की खूबसूरत साड़ियां शामिल थीं, इनके साथ वो अक्सर पर्ल ज्वैलरी कैरी किया करती थीं। उनका सादगी भरा अंदाज इतना रॉयल और एलिगेंट था कि आज भी कई एक्ट्रेसेज उनके लुक को कॉपी करती हैं। कई बड़े-बड़े ब्रांड्स और डिजाइनर्स के कलेक्शन महारानी गायत्री देवी से इंस्पायर होते हैं। अगर आप भी उनकी तरह साड़ी को ग्रेसफुली वियर करना चाहती हैं, तो उनके स्टाइल से कुछ फैशन टिप्स ले सकती हैं।हमेशा हल्के फैब्रिक सिलेक्ट करें महारानी गायत्री देवी की तरह साड़ी में एलिगेंट और ग्रेसफुल लग...