मुजफ्फरपुर, सितम्बर 6 -- मुजफ्फरपुर, हिप्र। भाजपा महिला मोर्चा की ओर से चार सितंबर को आयोजित बिहार बंद के दौरान मुजफ्फरपुर में एक साड़ी दुकान में लूटपाट की घटना का वीडियो वायरल करने के खिलाफ शनिवार को एफआईआर दर्ज कराई गई। भाजपा महिला मोर्चा की जिलाध्यक्ष डॉ. मोनालिसा राय की ओर से साइबर थाने में दिए गए आवेदन में वीडियो और लूटपाट की घटना को झूठा बताया गया है। मामले में उन्होंने वीडियो वायरल करने वाले सोशल मीडिया के आईडी संचालक को आरोपित किया है। साइबर थाना के सब इंस्पेक्टर शालिनी कुमारी ने बताया कि आवेदन मिला है। एफआईआर दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है। डॉ. राय ने आवेदन में पुलिस को बताया कि चार सितंबर को आयोजित बिहार बंद को लेकर एक सोशल मीडिया आईडी पर दुकान लुटने का झूठा वीडियो वायरल किया जा रहा है। यह पूर्णतया एडिटेड वीडियो है। इससे मोर...