नई दिल्ली, अगस्त 20 -- साड़ी उन चुनिंदा आउटफिट्स में से एक है, जो कभी भी आउट ऑफ फैशन नहीं हुए। हालांकि समय के साथ इसके स्टाइल और लुक में कुछ बदलाव जरूर आए हैं। कभी ड्रेपिंग स्टाइल के साथ एक्सपेरिमेंट हुआ तो कभी ब्लाउज के साथ। आज साड़ी को मॉडर्न ट्विस्ट देने के लिए ट्रेडिशनल ब्लाउज की जगह क्रॉप टॉप का फैशन आ गया है। गर्ल्स तो साड़ी के साथ क्रॉप टॉप ही वियर कर रही हैं। ये लुक सिर्फ स्टाइलिश नहीं लगता बल्कि कंफर्ट भी देता है। अगर आप भी अपनी ट्रेडिशनल साड़ी को ग्लैम लुक देना चाहती हैं, तो कुछ बेसिक क्रॉप टॉप्स के साथ पेयर कर सकती हैं।स्लीवलेस क्रॉप टॉप साड़ी के साथ स्लीवलेस क्रॉप टॉप पेयर करना, सबसे ज्यादा पॉपुलर चॉइस है। ये बेहद स्टाइलिश और डिफाइंड लुक देता है। आप सिंपल बेसिक क्रॉप टॉप ले सकती हैं। ब्लैक, व्हाइट और बेज कलर के टॉप हर साड़ी के...