नई दिल्ली, सितम्बर 19 -- फुटवियर का स्टाइलिंग में बहुत अहम रोल है। आप बेशक कपड़े अच्छे पहन लें, लेकिन अगर सही फुटवियर नहीं पहनी हैं, तो सभी का ध्यान उन पर ही जाएगा। अब इतनी सारी फुटवियर में से सही कैसे चुनें ये डाउट बहुत कॉमन है। खासतौर से साड़ी के साथ कैसी फुटवियर अच्छी लगेंगी, ये सवाल अक्सर महिलाएं पूछती रहती हैं। क्योंकि साड़ी के साथ हर तरह की फुटवियर अच्छी नहीं लगतीं और फिर कलर को ले कर भी कन्फ्यूजन रहती है। तो चलिए आज आपकी ये सारी कंफ्यूजन दूर करते हैं, कुछ सिंपल स्टाइलिंग टिप्स के साथ।साड़ी के साथ कैसी फुटवियर अच्छी लगेंगी? साड़ी के साथ थोड़ी ट्रेडिशनल टच वाली फुटवियर ज्यादा अच्छी लगती हैं। आप ऑकेजन और अपने कंफर्ट के हिसाब से हील्स, वेजेस, कोल्हापुरी चप्पल, फ्लैट्स या जुत्ती और मोजरी पहन सकती हैं। इसके अलावा अगर थोड़ा मॉडर्न और फ्यू...