नई दिल्ली, सितम्बर 17 -- आर्टीफिशियल इंटेलिजेंट का जमाना है। चैट जीपीटी, चैट बॉट के बाद अब गूगल का जेमे इन दिनों काफी ट्रेंड कर रहा है। सोशल मीडिया पर काफी सारी लड़कियों ने साड़ी में अपने रेट्रो ब्यूटीफुल लुक को क्रिएट किया है। लेकिन अगर आप कुछ नया ट्राई करना चाहती हैं तो लाल साड़ी छोड़ नवरात्रि के डांडिया रेडी लुक को ट्राई करें। वाइब्रेंट कलर और ब्यूटीफुल ज्वैलरी के साथ लड़कियों को जेमेनी का ये फीचर पसंद आ रहा है।बॉलीवुड स्टाइल चनिया चोली फोटो अगर आप रियल में बॉलीवुड स्टाइल से रेडी नहीं हो पा रही हैं तो गरबा के लिए जेमिनी की मदद से अपने चनिया चोली लुक को क्रिएट कर सकती हैं। बिल्कुल रियल लगने वाली इन फोटो को कोई भी आसानी से नवरात्रि वाली स्टाइल में क्रिएट कर सकता है। बस इन फोटोज को सोशल मीडिया पर अपलोड कर जमकर तारीफ बटोरें।सही प्रॉम्ट लिख...