बस्ती, नवम्बर 28 -- सल्टौआ (बस्ती), हिन्दुस्तान संवाद। सोनहा थानाक्षेत्र के अमरौली शुमाली में एक युवक का शव फंदे से लटकता मिलने से सनसनी फैल गई। शव मकान के पिछले हिस्से के कमरे में दिन के दो बजे छत के कुंडे से फंदे से झूलता मिला। कुछ समय तक घर के बाहर नहीं दिखाई पड़ने पत्नी तलाशते हुए कमरे में गई। अंदर का नजारा देख वह चीखने-चिल्लाने लगी। शोर सुन आसपास के लोग भी मौके पर जुट गए। सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पीएम के लिए भेज दिया है। सोनहा थानाक्षेत्र के अमरौली शुमाली खास निवासी पवन कुमार चौधरी (26) पुत्र स्व. बहरैची घर पर ही रहकर खेती-किसानी करता था। चार भाइयों में दूसरे नंबर का भाई था और एक वर्ष पहले ही शादी हुई थी। बताया जा रहा है कि वह किसी बीमारी को लेकर परेशान रहता था। गुरुवार को दिन में करीब दो बजे उसका शव मकान के पि...