नई दिल्ली, दिसम्बर 19 -- एक इंडियन विमेन के तौर पर आपके मन में कहीं ना कहीं साड़ी को ले कर एक सॉफ्ट कॉर्नर जरूर होगा। साड़ी हर बॉडी टाइप और हर एज ग्रुप की महिला पर काफी सुंदर लगती है। खैर, अगर आप एक साड़ी लवर हैं और डेली वियर से ले कर स्पेशल ऑकेजन में साड़ी पहनना पसंद करती हैं, तो आपके पास कुछ ब्लाउज पीस जरूर होने चाहिए। जी नहीं, काले और सफेद ब्लाउज का जमाना गया है, आजकल ट्रेंड दूसरे रंगों का है। इमेज कोच आशी एक इंस्टाग्राम पोस्ट के जरिए बताती हैं कि आपके वॉर्डरोब में अगर ये 4 ट्रेंडी ब्लाउज पीस हैं, तो आप इन्हें हर साड़ी के साथ मिक्स एंड मैच कर सकती हैं। इनसे साड़ी को नया और डिजाइनर लुक दिया जा सकता है। आइए फटाफट जान लेते हैं, इन रंगों के बारे में।शैंपेन गोल्ड ब्लाउज पीस इमेज स्टाइलिस्ट आशी कहती हैं कि शैंपेन गोल्ड ब्लाउज पीस तो मस्ट हैव...