नई दिल्ली, अगस्त 26 -- साड़ी और भी ज्यादा ग्रेसफुल लगती है, जब ड्रेपिंग भी ठीक तरह की जाए। ओपन पल्लू ड्रेपिंग स्टाइल एक पॉपुलर ड्रेप पैटर्न है, जो सिंपल भी है और देखने में भी काफी क्लासी लगता है। हालांकि ओपन पल्लू को मैनेज करना कई बार काफी मुश्किल हो जाता है। किसी फंक्शन में जा रही हैं, तो पल्लू को मैनेज करते-करते ही परेशान हो जाती हैं। इसी वजह से कई महिलाएं ओपन पल्लू ड्रेपिंग की जगह पल्लू को पिनअप कर लेती हैं। हालांकि आज हम आपके लिए कुछ ऐसी टिप्स ले कर आए हैं, जिन्हें फॉलो कर के आप ओपन पल्लू ड्रेप को सही तरह से मैनेज कर पाएंगी। आइए जानते हैं स्टाइलिंग टिप्स।सही फैब्रिक की साड़ी चुनें अगर आपको ओपन पल्लू मैनेज करना मुश्किल लगता है, तो सही फैब्रिक की साड़ी चुनें। आमतौर पर हल्के, सॉफ्ट फैब्रिक जैसे शिफॉन, जॉर्जेट या सैटिन को मैनेज करना काफी ...