रांची, जुलाई 9 -- मुरहू, प्रतिनिधि। जिले में जहां एक ओर ग्रामीण इलाकों की सड़कों की बदहाली बरसात के साथ उजागर हो गई है, वहीं राष्ट्रीय राजमार्ग (एनएच-75 ई) की हालत भी किसी ग्रामीण सड़क से कम नहीं दिख रही। रांची-चाईबासा मार्ग पर मुरहू प्रखंड अंतर्गत साड़ीगांव के पास करीब पांच सौ मीटर की सड़क पूरी तरह जर्जर हो चुकी है। इस हिस्से में बड़े-बड़े गड्ढे हो गए हैं, जो बरसात में पानी से भरकर जानलेवा साबित हो रहे हैं। स्थानीय ग्रामीणों के अनुसार इस मार्ग पर बड़े नेताओं का लगातार आवागमन होता है। कोल्हान की जोबा मांझी, विधायक दीपक बिरूआ, पूर्व मुख्यमंत्री मधु कोड़ा और पूर्व मंत्री गीता कोड़ा जैसे दिग्गज नेताओं का काफिला इस मार्ग से कई बार गुजरता है। बावजूद इसके इस सड़क की हालत वर्षों से नहीं सुधरी है। ग्रामीणों ने बताया कि खतरनाक गड्ढों को लेकर उन्हो...