कानपुर, जनवरी 10 -- रोटरी क्लब की ओर से शनिवार को महिलाओं को साड़ियां वितरित की गईं। उनके लिए नाश्ते में चाट का इंतजाम किया गया। अध्यक्ष गौरव अग्रवाल जैन ने बताया कि साड़ी बैंक द्वारा माह के दूसरे और चौथे शनिवार को साड़ियां वितरित की जाती हैं। कार्यक्रम का संचालन नीतू अग्रवाल ने किया। धन्यवाद प्रस्ताव विनीत मेहरोत्रा ने किया। मुख्य रूप से प्रियंका द्विवेदी, आकांक्षा त्रिपाठी, अलका मेहरोत्रा, किरण कपूर, पंखुड़ी तुलस्यान, भावना कपूर, डॉ.कविता गुलाटी, सुरुचि आदि रहीं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...