बुलंदशहर, नवम्बर 16 -- खुर्जा देहात थाना क्षेत्र के नेमताबाद शुक्ला गांव निवासी 32 वर्षीय मुकेश कुमार अपने पिता मोहनलाल के साथ बाइक पर सवार होकर शनिवार की शाम शिकारपुर जा रहे थे। इसी दौरान शिकारपुर मार्ग पर बाढ़ा गांव के निकट किसी वाहन ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी। जिसमें पिता-पुत्र गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे के बाद मौके पर काफी संख्या में लोग एकत्र हो गए। उन्होंने फोन करके पुलिस को सूचित किया। साथ ही घायलों को अस्पताल पहुंचाया। जहां से चिकित्सकों ने मुकेश को मृत घोषित कर दिया। वहीं उनके पिता का उपचार चल रहा है। थाना खुर्जा देहात प्रभारी मनोज कुमार ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...