गोरखपुर, मई 23 -- चिलुआताल, हिन्दुतान संवाद। चिलुआताल थाना क्षेत्र के सिक्टौर में टिनशेड के कमरे में पटरी के सहारे 60 वर्षीय बुजुर्ग की संदिग्ध हालात में लटकता हुआ शव मिला। बुजुर्ग घर में अकेला था जबकि पत्नी मायके गई थी। वहीं बच्चे अलग रहते हैं। सूचना पर पहुंची चिलुआताल पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पीएम रिपोर्ट से ही मौत की सही वजह सामने आने की बात कही जा रही है। सिक्टौर बेलदारी टोला निवासी इंदर का मकान गांव में है, जहां उनके बच्चे परिवार सहित रहते हैं। इंदर गांव के बाहर अपनी जमीन में एक कमरे में टिनशेड डाल कर पत्नी पार्वती के साथ रहते थे। बुधवार को पार्वती अपने मायके गुलरिहा थाना क्षेत्र के अशरफपुर चली गई थी। गुरुवार सुबह कमरे में पटरे के सहारे गमछे के फंदा से लटकता शव मिला। सूचना पर पहुंची पुलिस जांच-पड़ताल कर रही है। इंद...