अमरोहा, जुलाई 15 -- साठ साल की उम्र में शादी रचाने निकले बुजुर्ग का दिल, जेब और भरोसा... तीनों टूट गए। दुल्हन का सपना दिखाकर ठग गिरोह ने 80 हजार रुपये और कपड़े लूट लिए, ऊपर से गालियां देकर धक्के मारकर भगा दिया। गले में गमछा डालकर चार साथियों के साथ निकले थे दुल्हन को विदा कराने, सोचा था ससुराल में स्वागत होगा, लेकिन लौटे तो मुंह लटकाए और गांव में लोगों की नजर से बचते-बचाते। मामला संभल जिले के असमोली थाना क्षेत्र के गांव से जुड़ा है। सोमवार की सुबह उस गांव में हलचल थी। 60 साल के बुजुर्ग ने बाल रंगवाए थे, सेविंग कराई थी और गले में नया गमछा डालकर चार हमउम्र दोस्तों के साथ दुल्हन लाने हसनपुर के मोहल्ला खेवान आया था। यहां कहानी में ऐसा मोड़ आया कि अब गांव लौटकर मुंह छिपाना पड़ रहा है। दरअसल बुजुर्ग को शादी का झांसा एक महिला ने दिया था। महिला क...