बगहा, फरवरी 23 -- साठी, एक संवाददाता। पुलिस ने शनिवार रात 10 बजे 16 किलोग्राम गांजा समेत तीन तस्कर को गिरफ्तार किया। उनके पास से दो बाइक व तीन मोबाइल भी जब्त किये गये हैं। थानाध्यक्ष धीरज कुमार ने बताया कि वाहन जांच के दौरान शनिवार की रात 10 बजे सूचना मिली कि सहोदरा थाना क्षेत्र से दो बाइक पर सवार तीन तस्कर काले रंग के बैग में गांजा लेकर नरकटियागंज के रास्ते चनपटिया जाने वाले हैं। वरीय पदाधिकारी से अवगत कराने के साथ ही साठी-नकरकटियागंज मार्ग में हरनहिया-बसवरिया गांव के बीच पुलिया के पास वाहन जांच अभियान शुरू किया गया। इस दौरान नरकटियागंज की ओर से दो लाल रंग की बाइक पर सवार तीन व्यक्ति आते हुए दिखाई दिए। उन्हें रुकने का इशारा किया गया तो वे भागने लगे। उसे खदेड़कर पकड़ लिया गया। पीठ पर दोनों बाइकों पर सवार तस्करों के काले रंग के बैग बरामद किय...