बगहा, मई 12 -- बेतिया। साठी के सतवरिया के समीप बाइक की ठोकर से जख्मी हुए किसान अवधेश पासवान ( 60) की मौत जीएमसीएच में देर रात हो गई। शनिवार की देर शाम में बाइक ने उन्हें ठोकर मार दी थी। इसमें वे बुरी तरह जख्मी हो गये थे। ठोकर मारने के बाद सवार बाइक लेकर फरार हो गया। स्थानीय लोगों ने पुलिस की मदद से उन्हें नरकटियागज अनुमंडल अस्पताल में भर्ती कराया। यहां हालत नाजुक देखकर डॉक्टरों ने जीएमसीएच रेफर कर दिया। यहां इलाज के दौरन उनकी मौत रात्रि 9 बजे हो गई। रविवार की सुबह जीएमसीएच पुलिस चौकी के अधिकारी ने शव का पोस्टमार्टम कर परिजनों को सौंप दिया। वे लौरिया थाने के डुमरा घाट वार्ड नंबर-3 के निवासी थे। उनके भाई प्रवेश मांझी ने बताया कि अवधेश अपने साढू भोला पासवान के घर मंझरिया जाने के लिए घर से पैदल निकले थे। साठी के सतवरिया के समीप मुख्य पथ पर शन...