बगहा, अगस्त 21 -- बेतिया , हिंदुस्तान संवाददाता। साठी थाना क्षेत्र के लक्ष्मीपुर बारी टोला में मंगलवार को शराब धंधेबाजों को पकड़ने गई पुलिस टीम पर समर्थकों ने हमला कर दारोगा समेत तीन पुलिस कर्मियों को ज़ख्मी कर दिया है। हमलावरों ने पुलिस की मोबाइल फोड़ दी। हमलावरों दारोगा का गला दबा दिया, इससे वे जमीन पर गिर गये। उन्हें बचाने आये चौकीदार विनोद यादव व रामबाबू कुमार से भी मारपीट की गई। तीनों इसमें जख्मी हो गए। पुलिस ने हमलावरों में शामिल वीरेंद्र साह व प्रियांशु कुमार को गिरफ्तार किया है। घटना में शामिल अन्य आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है। पुलिस ने वहां से चार लीटर शराब बरामद किया है। दरोगा नीतेश कुमार ने साठी थानाेमें एफआईआर दर्ज कराई है। एफआईआर में लक्ष्मीपुर बारीटोला निवासी वीरेंद्र साह, उसके भाई उपेंद्र साह, वीरें...