शामली, मार्च 18 -- अति जल दोहित साठी धान की रोपाई की एक बार फिर किसान तैयारियों में लग गए है। कृषि विभाग भू जल स्तर को देखते हुए साठी धान न लगाने के लिए किसानों को जागरूकर तो कर रहा है लेकिन इसके सार्थक परिणाम सामने नहीं आ रहे है। चौसाना क्षेत्र में इसकी पौध तैयार की जा रही है। ऊन तहसील क्षैत्र के बहुत से किसान साठा धान की पौध तैयार करने में जुट गए हैं। साठी धान की रोपाई न करने के लिए इस समय जिले की प्रत्येक तहसील किसानो को जागरूकर करने कृषि विभाग जागरूकता अभियान चलाने के दावे कर रहा है। इसके लिए साठा धान की रोपाई की हानियों को बताने वाले पोस्टर भी लगाए जाने की बात कही जा रही है, लेकिन इसका कोई प्रभाव नजर नहीं आ रहा है। जिसका नतीजा यह है कि किसान साठा धान लगाने की तैयारियों में जुट गय है। उन्होंने खेतों में पौध तैयार करनी शुरू कर दी है। क...