बगहा, जुलाई 30 -- बेतिया, हिंदुस्तान संवाददाता। चंपारण रेंज के डीआईजी हर किशोर राय ने लापरवाही बरतने के मामले में तीन पुलिस इंस्पेक्टरों को निलंबित कर दिया है। डीआईजी ने यह कार्रवाई बेतिया के वरीय पुलिस अधीक्षक डा. शौर्य सुमन की अनुशंसा पर किया है। पुलिस के मीडिया सेल प्रभारी अभिराम सिंह ने इसकी जानकारी दी है। उन्होंने बताया कि कार्य में लापरवाही बरतने के कारण एसएसपी की अनुशंसा पर तीनों पदाधिकारियों को निलंबित किया गया है। जिसमें पुलिस निरीक्षक विनय कुमार, राजेश कुमार व अंजेश कुमार शामिल हैं। तीनों को तत्काल प्रभाव से निलंबित करते हुए निलंबन अवधि में उनका मुख्यालय पुलिस केंद्र बेतिया नर्धिारित किया गया है। विनय कुमार साठी थानाध्यक्ष के पद पर तैनात थे। जबकि राजेश कुमार साइबर थाना में और अंजेश कुमार पुलिस केंद्र में थे। साठी थानाध्यक्ष के ब...