गिरडीह, जुलाई 22 -- बेंगाबाद, प्रतिनिधि। बेंगाबाद प्रशासन द्वारा सड़क अतिक्रमण के विरुद्ध सोमवार को साठीबाद गांव में बुलडोजर चलाया गया औऱ बुलडजोर चलवाकर सड़क को अतिक्रमण से मुक्त करा लिया गया। यह मामला जनहित से जुड़ा हुआ था। इस सिलसिले में बेंगाबाद अंचलाधिकारी प्रियंका प्रियदर्शी ने कहा कि साठीबाद गांव में सड़क की जमीन पर अतिक्रमण कर मकान बना रखा था। जिससे सड़क के किनारे नाले से पानी की निकासी बंद हो गयी थी। इस मामले को लेकर गांव से एक आवेदन प्राप्त हुआ था। आवेदन के आलोक में मामले की जांच कराई गई। जांच में अतिक्रमण सही पाया गया। अतिक्रमणकारी को दो से लेकर तीन बार अंचल विभाग से नोटिस भेजकर जमीन से संबंधित कागजात मांगे गये परंतु संबंधित व्यक्ति द्वारा जमीन से संबंधित कोई कागजात नहीं दिया गया। तब सड़क को अतिक्रमण से मुक्त करा दिया गया। सड़क ...