शाहजहांपुर, अप्रैल 14 -- शाहजहांपुर, संवाददाता। जनपद में प्रतिबंधित साठा धान लगने की बंडा व ददरौल से लगातार कृषि विभाग को मिल रही, शिकायतों के बाद आखिरकार कृषि विभाग जाग गया है। सोमवार को देरशाम जिला कृषि अधिकार विकास किशोर द्वारा एक आदेश जारी किया गया है। जिसमें किसानों से साठा धान की बुवाई नहीं करने की अपील की गई है और जायद सीजन में साठा की जगह किसानों से अन्य फसलों की बुवाई करने को कहा गया है। कृषि अधिकारी ने कहा कि किसान उड़द, मूंग, सूरजमुखी, मक्का, सब्जियों आदि बुवाई कर सकते हैं। जिले में साठा धान के लगाने से भूगर्भ जल स्तर तेजी से नीचे जाने और पर्यावरण पर पड़ने वाले दुष्परिणामों के चलते साठा धान की खेती प्रतिबंधित है। यदि आपके आसपास कोई किसान साठा की खेती करता है, तो तत्काल संबंधित तहसील में एसडीएम या ब्लॉक के सहायक विकास अधिकारी कृ...