लखीमपुरखीरी, फरवरी 14 -- साठा धान की खेती पर जिले में प्रतिबंध है। अब साठा धान के बीज की बिक्री पर भी प्रतिबंध लगा दिया गया है। जिला कृषि अधिकारी अरविन्द चौधरी ने सभी बीज विक्रेताओं को पत्र लिखकर कहा है कि साठा धान के बीज की बिक्री न करें। उन्होंने बताया कि अगर किसी बीज विक्रेता के यहां साठा धान के बीज की बिक्री की जाती है तो कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने बताया कि साठा धान के नाम से किसी भी प्रजाति के धान के बीज की बिक्री न की जाए। बीज बिक्री करने पर बीज अधिनियम के तहत कार्रवाई की जाएगी। जिला कृषि अधिकारी ने शुक्रवार को कई खाद, बीज व कीटनाशक विक्रेताओं की दुकानों की जांच की। बीज विक्रेताओं के यहां बीज के रखरखाव, प्रजाति आदि के बारे में जानकारी ली।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...