पीलीभीत, फरवरी 16 -- साठा धान की पौध नष्ट करवाने गए अफसरों को किसानों की नाराजगी का सामना करना पड़ा। किसानों ने हाईकोर्ट में रिट दायर करने का हवाला दिया। दो दिन बाद मामले पर सुनवाई होनी है। इस पर अफसर वापस लौट आए। किसानों ने इस दौरान पक्ष में आदेश न होने पर स्वयं साठा की फसल नष्ट करने की बात कही है। पीलीभीत में साठा धान की पैदावार को लेकर डीएम ने पाबंदी का आदेश जारी किया है। इसके बावजूद कुछ किसानों ने पौध तैयार की है। हाल ही में पूरनपुर और कलीनगर के अफसरों ने कई गांव में पहुंचकर पौध नष्ट करा दी थी। शनिवार को साठा धान की पौध तैयार करने की सूचना मिलने के बाद एसडीएम अजीत प्रताप सिंह और तहसीलदार हबीब उर रहमान अंसारी टीम के साथ गोपालपुर गांव पहुंचे। अफसरों ने साठा धान की पौध नष्ट करने को कहा। किसानों ने साठा धान की पैदावार का मामला न्यायालय मे...