नई दिल्ली, जुलाई 10 -- स्मॉलकैप कंपनी एनवायरो इंफ्रा इंजीनियर्स के शेयरों में गुरुवार को कमजोर बाजार में भी जबरदस्त तेजी आई है। एनवायरो इंफ्रा इंजीनियर्स के शेयर BSE में 5 पर्सेंट से अधिक के उछाल के साथ 254.90 रुपये पर पहुंच गए हैं। कंपनी के शेयरों में यह तेजी एक बड़ा ऑर्डर मिलने के बाद आई है। यह ऑर्डर एनवायरो इंफ्रा इंजीनियर्स और अल्टोराप्रो इंफ्रास्ट्रक्चर के एक संयुक्त उपक्रम (ज्वाइंट वेंचर या JV) को मिला है, जिसमें एनवायरो इंफ्रा लीड पार्टनर है। 395 करोड़ रुपये का है यह ऑर्डरएनवायरो इंफ्रा और अल्टोराप्रो इंफ्रास्ट्रक्चर के संयुक्त उपक्रम को मिला यह ऑर्डर 395 करोड़ रुपये का है। यह ऑर्डर महाराष्ट्र इंडस्ट्रियल कॉरपोरेशन (MIDC) से मिला है। यह ऑर्डर, पॉल्यूशन कंट्रोल प्रोजेक्ट का है। इस कॉन्ट्रैक्ट में पंचगंगा रिवर पॉल्यूशन कंट्रोल प्रोग्...