विकासनगर, दिसम्बर 10 -- विकासनगर, कार्यालय संवाददाता। विकासनगर कोतवाली क्षेत्र में एक व्यक्ति ने साझे की भूमि को अपने भाई की बिना सहमति से तीन लोगों को बेच दिया। इसके बाद जो भूमि उसके हिस्से में बची थी, उससे ज्यादा भूमि बेटियों को दान कर दी। तहरीर के बाद पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। कोतवाल विनोद गुसांई ने बताया कि मोहम्मद अफजल चौधरी पुत्र चौधरी शरीफ खान निवासी राजपुर रोड देहरादून ने तहरीर दी है। बताया कि मौजा जामनखाता में उनकी अपनी भाई मोहम्मद अशरफ खान के साथ सहखातेदार के रूप में भूमि थी। अशरफ खान चौधरी के हिस्से में जो भूमि थी, उसमे से कुछ भूमि उसने उसकी बिना सहमति के तीन लोगों को बेच दी। इसके खिलाफ उसने कोर्ट में याचिका दायर की है। इसके बाद जो भूमि उसके पास बची थी, उससे अतिरिक्त भूमि उसने अपनी दो बेटियों को...