नोएडा, दिसम्बर 9 -- साझेदार पर लगाया धोखाधड़ी करने का आरोप, मुकदमा दर्ज ग्रेटर नोएडा, संवाददाता। बिल्डिंग मटेरियल सप्लाई का काम करने वाले व्यक्ति ने अपने साझेदार पर करीब 60 लाख रुपये की धोखाधड़ी करने का आरोप लगाया है। न्यायालय के आदेश पर पुलिस ने आरोपी साझेदार और उसके सहयोगियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। सेक्टर ईकोटेक-3 कोतवाली पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक हल्दौनी गांव में रहने वाले अकबर की शिकायत पर मुकदमा दर्ज किया गया है। अकबर ने न्यायालय को बताया कि कुछ दिनों पहले आशीष चौहान नाम के व्यक्ति ने उनके साथ बिल्डिंग मटेरियल सप्लायर का व्यवसाय शुरू किया। आरोपी ने हेराफेरी कर बिल्डिंग मटेरियल का काफी सामान ग्राहकों को बेच दिया। इसके रुपये अपने खाते में जमा करवा लिए। ग्राहकों के फोन आने पर पीड़ित को धोखाधड़ी के बारे में पता चला। पीड़ित ...