हरिद्वार, मार्च 5 -- हरिद्वार, संवाददाता। ज्वालापुर पुलिस ने रेस्टोरेंट में साझेदारी के लिए महिला से दो लाख रुपये हड़पने के मामले में कोर्ट के आदेश पर दो बहनों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। शिव विहार कॉलोनी गली नंबर छह निवासी तब्बसुम जहां पत्नी अनीस ने कोर्ट में दिए गए प्रार्थना पत्र में बताया कि वह एक अस्पताल में काम करती थी। जहां काम करने वाली प्राची निवासी मोहल्ला कड़च्छ निकट बकरा मार्केट ज्वालापुर जान पहचान हो गई। एक दिन उसने अपनी सगी बहन साक्षी से मिलवा कर बताया कि वह बड़े होटल रेस्टोरेंट का काम देखती है। साक्षी के साथ साझेदारी कर मुनाफा कमाने की बात कही।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...