जहानाबाद, मई 10 -- जहानाबाद, नगर संवाददाता। आजादी की पहली लड़ाई तथा अखिल भारतीय किसान महासभा के स्थापना दिवस के अवसर पर भाकपा माले व अखिल भारतीय किसान महासभा के संयुक्त बैनर तले साझी शहादत साझी विरासत की परंपरा को स्थापित करते हुए मार्च निकाला। मार्च माले कार्यालय से निकलकर फिदा हुसैन रोड होते हुए अरवल मोड़ पर पहुंचकर सभा में तब्दील हो गया। अरवल मोड़ पर ही सभा में नेताओं ने कहा कि देश में भाजपा अलगाव व विभाजन की नीति अपनाए हुए है। परिस्थिति की मांग है एकता भाईचारा और अमन चैन की। पहलगाम में आतंकियों ने 28 बेगुनाह पर्यटकों को मार डाला जिसकी निंदा देश दुनिया में हुई। सब लोगों ने आतंकवाद को समाप्त कर देने के लिए अपना संकल्प दोहराया। आज देश की भाजपा सरकार देश में युद्योंमाद की तस्वीर प्रस्तुत करना चाह रही है। देश की जनता अमन चैन एवं शांति चाहती ह...