लखनऊ, फरवरी 23 -- काकोरी के बेहटा गांव में प्रॉपर्टी डीलर अंकित लोधी को विवाद के बाद साझीदार गोलू यादव ने ही दो गोलियां मारी थीं। एक गोली उसके सिर और दूसरी पेट में लगी थी। यह जानकारी पुलिस हिरासत में पूछताछ के दौरान टउवा यादव ने दी। इसके अलावा उसने कई अन्य अहम जानकारियां भी पुलिस को दी हैं। काकोरी पुलिस अब हत्याकांड में फरार गोलू यादव, सुमित कनौजिया और अखिलेश यादव के अलावा बड़े व्यवसायी एवं किसान नेता की तलाश कर रही है। पुलिस को तफ्तीश के दौरान किसान नेता के खिलाफ भी साक्ष्य मिले हैं। हालांकि घटनास्थल पर किसान नेता मौजूद नहीं था। बताया जा रहा है कि उसी ने हत्याकांड की साजिश गोलू यादव के साथ मिलकर रची थी। 19 फरवरी की रात शादी समारोह के दौरान बेहटा गांव के बाहर एक पान की दुकान में अभिषेक, सुमित कनौजिया, गोलू यादव और टउवा से अंकित के जीजा का...