बोकारो, अगस्त 26 -- सारथी झारखंड जस्ट ट्रांजिशन नेटवर्क, सहयोगिनी एवं पंच सफर के संयुक्त तत्वावधान में सोमवार को बहादुरपुर स्थित सहयोगिनी संस्था के विवेकानंद सभागार में साझा संकल्प संवाद का आयोजन किया गया। इस संवाद का मुख्य उद्देश्य जस्ट ट्रांजिशन (न्यायसंगत बदलाव) और आजीविका के मुद्दों पर चर्चा करना था। इस संवाद में बोकारो जिले के विभिन्न संस्थानों और संगठनों के प्रतिनिधियों ने हिस्सा लिया और अपने विचार साझा किए। मुख्य वक्ताओं ने जस्ट ट्रांजिशन के महत्व पर जोर दिया। खासकर उन समुदायों के लिए जिनकी आजीविका खनन और औद्योगिक गतिविधियों से प्रभावित होती है। कार्यक्रम में पंच सफर संस्था के गुलाब चंद्र, सहयोगिनी के निदेशक गौतम सागर, सुबोध सिंह पवार सहित कई गणमान्य व्यक्तियों ने अपने विचार व्यक्त किए। अन्य वक्ताओं में मुन्ना सिंह, प्रीति रंजन, श्...