रांची, अक्टूबर 13 -- रांची, विशेष संवाददाता। देश में पारदर्शिता, निष्ठा और ईमानदारी की भावना को सशक्त करने के उद्देश्य से विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (यूजीसी) ने सभी विश्वविद्यालयों और संबद्ध कॉलेजों को- सतर्कता जागरुकता सप्ताह 2025, मनाने के लिए दिशा-निर्देश जारी किए हैं। यह सप्ताह केंद्रीय सतर्कता आयोग (सीवीसी) के आह्वान पर 27 अक्तूबर से 2 नवंबर तक आयोजित किया जाएगा। इस वर्ष का विषय है- सतर्कता: हमारी साझा जिम्मेदारी। विश्वविद्यालयों को सतर्कता सप्ताह के दौरान वाद-विवाद प्रतियोगिता, निबंध लेखन, जनजागरुकता रैली, शपथ ग्रहण समारोह, सतर्कता पर व्याख्यान और पोस्टर प्रतियोगिता जैसे कार्यक्रमों का आयोजन करने की सलाह दी गई है। इससे विद्यार्थियों में ईमानदारी और निष्ठा के मूल्यों को प्रोत्साहित किया जा सकेगा। यूजीसी ने स्पष्ट किया है कि संबद्ध कॉल...