अलीगढ़, नवम्बर 17 -- अलीगढ़, वरिष्ठ संवाददाता। अब इसे साजिश कहें या शरारत? पिछले 20 दिनों में ट्रेनों की बम, आतंकी और संदिग्ध व्यक्ति की सूचना सुरक्षा बलों की नींद की हराम कर रखी है। दीपावली के बाद से पूजा स्पेशल, विक्रमशिला और स्वतंत्रता सेनानी में बम की सूचना मिली। तीन में एक मामले में सूचना देने वाला गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है। एक का खुलासा अभी तक नहीं हो पाया है। दीपावली के बाद से ट्रेनों में बम की सूचना से यात्रियों और सुरक्षा बलों में हड़कंप मचा हुआ है। आए दिन बम, आतंकी और संदिग्ध व्यक्ति की सूचना किसी ने किसी माध्यम से मिल रही है। जिसमें एक व्यक्ति को जीआरपी गिरफ्तार कर पाई है। जबकि पूजा स्पेशल ट्रेन में बम की सूचना देने वाले अभियुक्त पकड़ से बाहर है। 25 अक्टूबर रात ट्रेन नंबर 02877 रांची आनंद विहार पूजा स्पेशल में बम होने की ...