भागलपुर, दिसम्बर 15 -- सुल्तानगंज में एक बार फिर रुपये गबन करने का मामला सामने आया है। भारत फाइनेंशियल इंक्लूजन लिमिटेड सुल्तानगंज के ब्रांच में ब्रांच मैनेजर पद पर कार्यरत रहे संजीत कुमार रजक ने तीन फील्ड स्टाफ के विरुद्ध लोन राशि एवं किस्त की राशि को अभिलेख में कपटपूर्ण प्रविष्टियां कर कंपनी के ऋणधारकों के रुपये गबन कर लेने के संबंध में प्राथमिकी नामजद दर्ज कराई है। यह शाखा श्यामबाग मोहल्ले में स्थित है। इसका काम महिलाओं के समूह में आसान किस्तों पर गरीबों के उत्थान के लिए ऋण प्रदान करना तथा साप्ताहिक किस्तों में वसूली करना है। थानाध्यक्ष ने बताया कि दिए गए आवेदन पर प्राथमिकी दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...