धनबाद, अगस्त 18 -- धनबाद, प्रमुख संवाददाता पुराना बाजार स्थित भाकपा माले कार्यालय में शनिवार को हुई मारपीट और तोड़फोड़ की घटना को पार्टी के नेताओं ने राजनीति साजिश करार दिया है। घटना के दूसरे दिन रविवार को माले के पोलित ब्यूरो सदस्य हलधर महतो ने प्रेस बयान जारी कर कहा है कि यह हमला पार्टी के बढ़ते जनाधार से घबराकर एक राजनीतिक साजिश के तहत किया गया। हमलावरों ने कार्यालय में तोड़फोड़ और पथराव किया। स्थानीय लोगों के विरोध करने पर भागने के क्रम में हमलावरों ने बिंदा पासवान की गाड़ी को भी क्षतिग्रस्त कर दिया गया। जिला सहसचिव कार्तिक प्रसाद और कार्तिक महतो ने भी घटना की निंदा की है। घटना की सूचना मिलते ही पोलित ब्यूरो सदस्य एवं पूर्व विधायक आनंद महतो भी कार्यालय पहुंचे। उन्होंने भी हमले की कड़ी भर्त्सना की। माले ने स्पष्ट किया है कि दोषियों के ...