सीवान, नवम्बर 2 -- दरौंदा, एक संवाददाता। जिले के थाना क्षेत्र के सिरसांव नवकाटोला स्थित अरहर के खेत में बुधवार की रात को धारदार हथियार से गला रेतकर किए गए एएसआई अनिरूद्ध कुमार हत्याकांड का पुलिस ने पर्दाफाश कर दिया है। नर्तकी के मोबाइल फोन से प्रोग्राम देखने के बहाने बुलाकर एएसआई अनिरूद्ध कुमार की हत्या की गयी थी। इस मामले में दो महिलाओं समेत कुल सात लोगों को गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तारों में नेपाल के बांकी जिले के ओला फरारी क्षेत्र के नेपालगंज निवासी मकसूद अली अंसारी का पुत्र इमरान अंसारी, महमूद इद्रीशी का पुत्र समीर इद्रीशी, दरौंदा थाना क्षेत्र के पिपरा निवासी पशुपति यादव का पुत्र राहुल कुमार यादव, महाराजगंज थाना क्षेत्र के इनौली निवासी मुन्ना लाल दास का पुत्र रंजन कुमार श्रीवास्तव व पसनौली सागर निवासी वशिष्ट नारायण सिंह का पुत्र संद...