जहानाबाद, अगस्त 7 -- अरवल, निज संवाददाता। जेल से रिहा होने के बाद भाकपा माले विधायक महानंद सिंह के अरवल पहुंचने के बाद महागठबंधन के नेताओं के द्वारा फूल माला देकर स्वागत किया गया। इस मौके पर उन्होंने कहा कि सत्ता पक्ष के इशारे पर मुझे साजिश के तहत झूठे मुकदमे में फंसा कर जेल भेजा गया है। 24 साल पुराने केस में ना तो मुझे नोटिस मिला ना तो मुझे इसकी सूचना किसी प्रकार से पुलिस प्रशासन के द्वारा दी गयी और मुझे भगोड़ा साबित कर मेरी मान प्रतिष्ठा का हनन किया गया है। उन्होंने कहा कि 2001 में झारखंड में पार्टी के प्रमुख दीपांकर भट्टाचार्य को एक झूठे मुकदमे में फंसा कर गिरफ्तार किया गया था जिसके विरुद्ध में पार्टी के लोग सड़क पर उतरकर सड़क जाम किए थे। इस मामले में गलत तरीके से नाम देकर मुझे फंसाने की साजिश की गई थी। उन्होंने कहा कि सत्ता पक्ष के लोगों...