दरभंगा, सितम्बर 7 -- जाले। पूर्व केंद्रीय मंत्री अश्विनी चौबे ने कहा कि तत्कालीन रेल मंत्री ललित बाबू की हत्या साजिशन करायी गयी। समस्तीपुर में गोली लगने के बाद उन्हें नजदीक के डीएमसीएच नहीं ले जाकर दानापुर स्थित रेल अस्पताल ले जाया गया। वहां पहुंचने में 18 घंटे का समय लग गया। अगर समय पर इलाज हुआ होता तो उनकी जान बच सकती थी। इस पर जल्द ही फैसला आने वाला है। मिथिला की जनता को इसका इंतजार है। ये बातें उन्होंने रविवार को जाले के ब्रह्मपुर स्थित टीबीएस प्लस टू हाई स्कूल परिसर में आयोजित एनडीए के विस क्षेत्र स्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन में कही। इंडिया गठबंधन पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि यह विनाशकारी गठबंधन है। उन्होंने कहा कि जेपी के नेतृत्व वाला 'संपूर्ण क्रांति कांग्रेस की लोकतंत्र विरोधी कार्यों व तत्कालीन प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की त...