मधुबनी, नवम्बर 16 -- कलुआही,निज प्रतिनिधि। एनडीए ने एक साजिश के तहत महागठबंधन को हराकर बिहार विधानसभा की चुनाव जीता हैं।जहां जनता ने एक स्वर में एनडीए को सिरे से खारिज कर देने के बाबजूद भी एनडीए के शीर्ष नेतृत्व चुनाव आयोग के साथ मिलकर महागठबंधन प्रत्याशी को चुनाव हरवाया हैं।उक्त बातें रविवार को प्रखंड के कलुआही चौक स्थित महागठबंधन के कार्यालय में प्रेस को संबोधित करते हुए बेनीपट्टी विधानसभा से महागठबंधन के पूर्व प्रत्याशी नलिनी रंजन झा उर्फ रूपन ने कहा। उन्होंने कहा कि एक तरफ पूरे विधानसभा क्षेत्र के प्रत्येक पंचायत सहित प्रत्येक वार्ड में एनडीए प्रत्याशी के विरोध में लोग थे।दूसरी तरफ मतगणना के बाद एनडीए समर्थित प्रत्याशी करीब 24 हजार वोट से चुनाव जीत जाते हैं।जो कल्पना से बाहर की बात हैं। वहीं उन्होंने बेनीपट्टी विधानसभा क्षेत्र में महा...