संतकबीरनगर, सितम्बर 19 -- मेंहदावल, हिन्दुस्तान संवाद। मेंहदावल थाना क्षेत्र के एक मोहल्ला निवासी युवती को नकदी व जेवरात के साथ बहा-फुसलाकर भगा लेने का मामला सामने आया है। युवती की मां ने पुलिस अधीक्षक से सुनियोजित साजिश के तहत बेटी को दुकान से नकद और सोने-चांदी के जेवर समेत भगा ले जाने का आरोप लगाते हुए शिकायत किया था। एसपी के निर्देश पर पुलिस ने तीन आरोपितों पर केस दर्ज किया है। शिकायत में कहा गया है कि प्रार्थिनी के पति की मौत हो चुकी है और वह अपने गांव में लाई-भूजा की दुकान चलाकर जीविकोपार्जन करती है। सात सितम्बर की दोपहर करीब एक बजे सोनू पुत्र गुड्डू, उसका भाई मोनू और मां दुकान पर पहुंचे और प्रार्थिनी की बेटी को बहला-फुसलाकर साथ ले गए। महिला का आरोप है कि इसी दौरान दुकान पर रखे करीब एक लाख सत्तर हजार रुपये नकद और सोने-चांदी के जेवरात...