रामपुर, नवम्बर 10 -- भाजपा के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व केंद्रीय कैबिनेट मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने कहा कि कुछ छद्म सेक्युलर छल छत्र सुनियोजित सियासी साज़िश के तहत हर संवैधानिक सुधार पर सांप्रदायिक प्रहार के जरिए मुसलमानों को राजनैतिक हाशिए पर खड़ा करना चाहते हैं, ताकि उनमें असुरक्षा का बीज बो कर वोटों की फसल काट सकें। ऐसे साजिशी सिन्डीकेट के सियासी संक्रमण से सावधान रहना होगा। दो दिवसीय दौरे पर रामपुर आए पूर्व मंत्री नकवी ने कहा कि शानदार प्रजातंत्र की ताक़त को शरारतपूर्ण परिवारतंत्र की आफ़त से बदनाम करने की बकैती बेनक़ाब हो रही है। वोटर लिस्ट विशेष गहन पुनरीक्षण को लेकर काल्पनिक भय-भ्रम का भंवरजाल फैलाने वाले साजिशी सिन्डीकेट के सियासी संक्रमण से सावधान रहना होगा। वैध मतदाताओं की सुरक्षा, अवैध मतदाताओं की समीक्षा प्रभावी प्रजातंत्र के चु...