नई दिल्ली, मार्च 24 -- दिल्ली हाई कोर्ट के जस्टिस यशवंत वर्मा ने शनिवार को उच्च न्यायालय के चीफ जस्टिस देवेंद्र कुमार उपाध्याय को पत्र लिखकर कैश कांड पर अपना पक्ष रखा है। उन्होंने अपने घर में आग लगने के दौरान बड़ी मात्रा में कैश पाए जाने के आरोपों पर जवाब दिया है। जस्टिस वर्मा ने सभी आरोपों को खारिज किया है और उनका कहना है कि छवि को खराब करने के लिए ऐसे आरोप लगाए जा रहे हैं। टाइम्स ऑफ इंडिया की एक रिपोर्ट में दावा किया गया था कि जस्टिस वर्मा के घर आग लगने की खबर पर पहुंचे दमकलकर्मियों को एक कमरे में बड़े पैमाने पर कैश मिला थआ। यही नहीं कहा जा रहा है कि कैश जलने के वीडियो भी दिल्ली पुलिस कमिश्नर की तरफ से हाई कोर्ट के चीफ जस्टिस को दिए गए हैं। अग्निकांड वाले दिन जस्टिस वर्मा और उनकी पत्नी दिल्ली में नहीं थे बल्कि मध्य प्रदेश की यात्रा पर थ...