नई दिल्ली, अगस्त 11 -- मध्य प्रदेश के खंडवा में एक मुस्लिम यवती अपने प्रेमी के लिए इस्लाम छोड़कर सनातन धर्म अपना लिया। युवती का नाम साजिया खान था, जो अब शारदा हो गया है। बताया जा रहा है कि उसने अपने प्रेमी मयूर के लिए सनातन धर्म अपनाया और फिर महादेवगढ़ मंदिर में हिंदू रीति-रिवाज से शादी की। अब इस शादी की चर्चा पूरे इलाके में हो रही है।क्या है पूरा मामला जानकारी के अनुसार, खंडवा के भीकनगांव तहसील के चिल्टिया गांव के रहने वाले साजिया और मयूर लंबे समय से एक दूसरे से प्यार करते थे, और शादी करना चाहते थे। दोनों का धर्म अलग-अलग होने के कारण, उनका मिलन नहीं हो पा रहा था। इसके बाद साजिया ने बड़ा फैसला लेते हुए सनातन धर्म अपना लिया।हिंदू रीति रिवाज से शादी साजिया ने स्वेच्छा से महादेवगढ़ मंदिर में प्रायश्चित अनुष्ठान के बाद सनातन धर्म अपनाया, और स...