हापुड़, जून 7 -- नगर में मीरा रेती झंडे के पीछे साजिया को उसके पति ने दुपट्टे से गला घोंटकर मार दिया था। इस संबंध में मृतका के परिजनों ने कोतवाली में छह लोगों पर मुकदमा दर्ज कराया था। जिसमें पुलिस ने एक सहयोगी आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है और मुख्य आरोपी पुलिस की पकड़ से दूर चल रहा है। सीओ वरूण मिश्रा ने बताया कि हापुड़ नगर के मोहल्ला मजिदपुरा निवासी समद ने कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज कराई थी। जिसमें उल्लेख किया था कि उसकी बहन साजिया का निकाह गढ़ नगर के मोहल्ला मदरसा निवासी जिशान ऊर्फ डान के साथ हुआ था। निकाह के बाद से उसकी बहन का पति जिशान, नफीस, फरमान, इरफान, ननद रेशमा, मामा तसलीम उसकी बहन को दहेज के लिए मांग करने लगे। मांग पूरी न होने पर उसकी बहन का उत्पीडऩ शुरू कर दिया। मांग पूरी ने होने पर आरोपियों ने एक राय होकर उसकी बहन की हत्या कर शव...