सहारनपुर, जुलाई 29 -- सहारनपुर। सपा सांसद डिंपल यादव पर डिबेट के दौरान की गई अभद्र टिप्पणी पर विरोध जताया गया। आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज की मांग की गई। सपा प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य एवं जिला कार्यालय प्रभारी फैसल सलमानी के नेतृत्व में सपा कार्यकर्ता एसएसपी कार्यालय पहुंचे। उन्होंने पुलिस अधिकारियों को ज्ञापन सौंपा, जिसमें बताया गया कि डिबेट में खुद को मुस्लिम स्कॉलर बताने वाले मौलाना साजिद रशीदी ने सांसद डिंपल यादव को लेकर बेहद आपत्तिजनक व अशोभनीय टिप्पणी की है। रशीदी द्वारा दिया गया बयान न केवल महिला गरिमा को ठेस पहुंचाता है, बल्कि यह समस्त मातृशक्ति का अपमान है। फैसल सलमानी ने इस टिप्पणी को देश की महिलाओं की अस्मिता पर सीधा हमला बताते हुए कहा कि सोशल मीडिया पर यह बयान व्यापक रूप से प्रसारित हो रहा है, जिससे आमजन की भावनाएं आहत हो रही है...